इतना प्यार करो ( Itna Pyaar Karo ) in Hindi - श्रेया घोषाल Lyrics-[The Body]

इतना प्यार करो ( Itna Pyaar Karo ) in Hindi - श्रेया घोषाल Lyrics-[The Body] 


Singer श्रेया घोषाल
Music शमीर टंडन
Song Writer कुमार

चाहूँ तुझे दिल ये कहे
चाहे सांस रहे या ना रहे
चाहूँ तुझे दिल ये कहे
चाहे सांस रहे या ना रहे
तुम भी यही एक बार कहो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो

तेरे जिस्म से आगे जाना है
तेरी रूह को छू कर आना है
हो तेरे जिस्म से आगे जाना है
तेरी रूह को छू कर आना है
इक पल का इश्क नहीं है ये
जन्मों तक तुझको पाना है
तुम भी यही इकरार करो

मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो

तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में
तू दिन की तरह है रातों में
हो तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में
तू दिन की तरह है रातों में
बस नाम तेरा ही लेते हैं
जो लकीर है मेरे हाथों में

इस बात का तुम ऐतबार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
कभी सोचा ना हो इतना प्यार करो


Previous
Next Post »